सावन शिवरात्रि 2025
तिथि: 23 जुलाई 2025, बुधवार
महादेव की उपासना का सबसे पावन रात्रि व्रत
शिवभक्तों के लिए विशेष दिन
तिथि और मान्यता
तिथि आरंभ: 23 जुलाई, प्रातः 4:39 बजे
तिथि समाप्त: 24 जुलाई, रात 2:28 बजे
इसलिए 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि मनाई जाएगी।
पूजा का शुभ मुहूर्त
निशीथा काल पूजा समय:
23 जुलाई, रात 12:07 बजे से 12:48 बजे तक
भद्रावास योग: दोपहर 3:31 बजे तक
हर्षण योग: दोपहर 12:35 बजे से
चार प्रहरों की पूजा विधि
प्रथम प्रहर:
शाम 6:59 से रात 9:36
द्वितीय प्रहर:
रात 9:36 से 12:13
तृतीय प्रहर:
12:13 से 2:50
चतुर्थ प्रहर:
2:50 से प्रातः 5:27
व्रत पारण का समय
व्रत पारण:
24 जुलाई 2025 को प्रातः 5:27 बजे से
अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत खोलें
पूजा विधि
ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करें
मंदिर साफ़ कर व्रत का संकल्प लें
बेलपत्र, भांग, धतूरा, सफेद फूल, चंदन, फल अर्पित करें
शिवलिंग पर पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, शक्कर) से अभिषेक करें
रात्रि जागरण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है
शिवपुराण के अनुसार इस रात्रि का जागरण हजारों वर्षों के तप के बराबर माना गया है
हर हर महादेव!
🙏
और जानने के लिए जाएं
👉
Beyond Zasya पर।