महाराष्ट्र का यह गाँव पूरे भारत में मशहूर है।यहाँ किसी भी घर, दुकान या मंदिर में दरवाज़ा नहीं होता! विश्वास है कि भगवान शनि खुद गाँव की रक्षा करते हैं।
यहाँ क्यों नहीं लगते ताले?
गाँववालों का मानना है कि जो भी चोरी करेगा,उसे शनि देव कड़ी सजा देंगे।इसलिए लोग बेखौफ रहते हैं — ना दरवाज़े, ना ताले।
कभी कोई चोरी हुई?
कुछेक बार चोरी हुई, लेकिनगाँववालों के मुताबिक चोरों को तुरंत दंड मिला।इस विश्वास ने आज भी गाँव की परंपरा को ज़िंदा रखा है।
पर्यटकों के लिए आकर्षण
हर साल हज़ारों लोग इस गाँव को देखने आते हैं।शनि मंदिर यहाँ का प्रमुख केंद्र है।यहाँ की अनोखी व्यवस्था हर किसी को चौंका देती है।
धन्यवाद 🙏
भारत की ऐसी हीआश्चर्यजनक और रोचक कहानियों के लिएज़रूर जुड़ें