अधिक मास एकादशी

अधिक मास एकादशी

पद्मिनी एकादशी कथा

एकादशियों का श्रवण करते हुये अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से कहा – “हे प्रभो! अब आप लौंद अर्थात् अधिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी के सम्बन्ध में बतायें, इस एकादशी का नाम क्या है तथा इसके व्रत का क्या विधान है? इसमें किस देवता का पूजन किया जाता है और इसके व्रत से किस फल की प्राप्ति होती है? कृपा कर विस्तारपूर्वक वर्णन करें।”

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा – “हे अर्जुन! अधिक (लौंद) मास की एकादशी अत्यधिक पुण्य प्रदान करने वाली है, इसका नाम पद्मिनी है। इस एकादशी के व्रत से मनुष्य विष्णुलोक को जाता है। इस एकादशी के व्रत का विधान मैंने सर्वप्रथम नारद जी से कहा था। यह विधान अनेक पापों को नष्ट करने वाला तथा मुक्ति एवं भक्ति प्रदान करने वाला है। इसके फल व विधान का ध्यानपूर्वक श्रवण करो –

दशमी वाले दिन व्रत को प्रारम्भ करना चाहिये। इस दिन काँसे के पात्र का किसी भी रूप में प्रयोग नहीं करना चाहिये तथा माँस, मसूर, चना, कोदों, शहद, शाक तथा पराया अन्न इन सभी खाद्यों का त्याग कर देना चाहिये। इस दिन हविष्य भोजन करना चाहिये तथा नमक नहीं ग्रहण करना चाहिये। दशमी की रात्रि को भूमि पर शयन करना चाहिये और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिये। एकादशी के दिन प्रातः नित्य क्रिया से निवृत्त होकर दातुन करनी चाहिये तथा बारह बार कुल्ला करके पुण्य क्षेत्र में जाकर स्नान करना चाहिये। उस समय गोबर, मृत्तिका, तिल, कुश, आमलकी चूर्ण से विधिपूर्वक स्नान करना चाहिये। स्नान करने से पूर्व शरीर पर मिट्टी लगाते हुये उसी से प्रार्थना करनी चाहिये – “हे मृत्तिके! मैं तुमको प्रणाम करता हूँ। तुम्हारे स्पर्श से मेरा शरीर पवित्र हो। सभी ओषधियों से पैदा हुयी तथा पृथ्वी को पवित्र करने वाली, तुम मुझे शुद्ध करो। ब्रह्मा के थूक से पैदा होने वाली! तुम मेरे शरीर को स्पर्श कर मुझे पवित्र करो। हे शङ्ख-चक्र गदाधारी देवों के देव! पुण्डरीकाक्ष! आप मुझे स्नान के लिये आज्ञा दीजिये।”

तदुपरान्त वरुण मन्त्र को जपकर पवित्र तीर्थों के अभाव में उनका स्मरण करते हुये किसी तालाब में स्नान करना चाहिये। स्नान करने के उपरान्त स्वच्छ एवं सुन्दर वस्त्र धारण करके तथा सन्ध्या, तर्पण करके मन्दिर में जाकर प्रभु का पूजन करना चाहिये। देवी राधा सहित कृष्ण भगवान की तथा देवी पार्वती सहित महादेव जी की स्वर्ण निर्मित मूर्ति का पूजन करें। धान्य के ऊपर मिट्टी या ताम्बे का कुम्भ स्थापित करना चाहिये। इस कुम्भ को वस्त्र तथा गन्ध आदि से अलङ्कृत करके, उसके मुख पर ताम्बे, रजत अथवा स्वर्ण का पात्र स्थापित करना चाहिये। इस पात्र पर भगवान श्रीहरि की मूर्ति स्थापित करके धूप, दीप, नैवेद्य, पुष्प, केसर आदि से उनका पूजन करना चाहिये। तत्पश्चात् भगवान के सम्मुख नृत्य व गायन आदि करना चाहिये। उस दिन पतित तथा रजस्वला स्त्री को स्पर्श नहीं करना चाहिये। भक्तजनों के साथ प्रभु के सामने पौराणिक कथा श्रवण करनी चाहिये। अधिक (लौंद) मास की शुक्ल पक्ष की पद्मिनी एकादशी का व्रत निर्जल रहकर करना चाहिये। यदि मनुष्य में निराहार रहने की शक्ति न हो तो उसे जलपान या अल्पाहार से व्रत करना चाहिये। रात्रि में जागरण करके नृत्य तथा गायन करके प्रभु का स्मरण करते रहना चाहिये। प्रति पहर मनुष्य को भगवान श्रीहरि अथवा शङ्करजी का पूजन करना चाहिये। प्रथम पहर में भगवान को नारियल, द्वितीय पहर में बिल्वफल, तृतीय पहर में सीताफल तथा चतुर्थ पहर में सुपारी एवं नारंगी अर्पण करनी चाहिये। ऐसा करने से प्रथम पहर में अग्नि होम का, द्वितीय में वाजपेय यज्ञ का, तृतीय में अश्वमेध यज्ञ का तथा चतुर्थ में राजसूय यज्ञ का फल प्राप्त होता है। इस व्रत से बढ़कर संसार में कोई यज्ञ, तप, दान या पुण्य नहीं है। एकादशी का व्रत करने वाले मनुष्य को सभी तीर्थों एवं यज्ञों का फल प्राप्त हो जाता है।

इस प्रकार से सूर्योदय तक जागरण करना चाहिये तथा स्नान करके ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिये। सभी पदार्थ भगवान की मूर्ति सहित ब्राह्मणों को देने चाहिये। इस प्रकार जो मनुष्य विधानपूर्वक प्रभु का पूजन तथा व्रत करते हैं, उनका जन्म सफल हो जाता है तथा वे इहलोक में अनेक सुखों को भोगकर अन्त में विष्णुलोक को जाते हैं।

हे अर्जुन! मैंने तुम्हें एकादशी व्रत का पूर्ण विधान बता दिया। अब जो पद्मिनी एकादशी का भक्तिपूर्वक व्रत कर चुके हैं, उनकी कथा को कहता हूँ, ध्यानपूर्वक श्रवण करो। यह सुन्दर कथा महर्षि पुलस्त्य ने नारदजी से कही थी – एक समय कार्तवीर्य ने रावण को अपने बन्दीगृह में बन्दी बना लिया। उसे महर्षि पुलस्त्य ने कार्तवीर्य से विनय करके छुड़ाया। इस घटना को सुनकर नारदजी ने महर्षि पुलस्त्य से पूछा – “हे महर्षि! इस मायावी रावण को, जिसने सभी देवताओं सहित इन्द्र को जीत लिया था, कार्तवीर्य ने उसे किस प्रकार जीता? कृपा कर मुझे विस्तारपूर्वक बतायें।”

महर्षि पुलस्त्य ने कहा – “हे नारद! आप पहले कार्तवीर्य की उत्पत्ति की कथा श्रवण करो – त्रेतायुग में महिष्मती नामक नगरी में कार्तवीर्य नाम का एक राजा राज्य करता था। उस राजा की सौ स्त्रियाँ थीं, उनमें से किसी के भी राज्य का भार सम्भालने वाला योग्य पुत्र नहीं था। तब राजा ने सम्मानपूर्वक ब्राह्मणों को अमन्त्रित किया तथा पुत्र प्राप्ति हेतु यज्ञ करवाये, किन्तु सब व्यर्थ रहे। जिस प्रकार दुखी मनुष्य को भोग नीरस प्रतीत होते हैं, उसी प्रकार राजा को भी अपना राज्य पुत्र बिना दुखमय प्रतीत होता था। अन्त में वह तप के द्वारा ही सिद्धियों को प्राप्त जानकर तपस्या करने के लिये वन को चला गया। उसकी स्त्री, जो राजा हरिश्चन्द्र की पुत्री प्रमदा थी, वस्त्रालङ्कारों को त्यागकर अपने पति के साथ

गन्धमादन पर्वत पर चली गयी। उस स्थान पर इन लोगों ने दस हजार वर्ष तक तप किया, किन्तु सिद्धि प्राप्त न हो सकी। राजा की देह मात्र अस्थियों का ढाँचा मात्र ही रह गयी। यह देख प्रमदा ने श्रद्धापूर्वक महासती अनसूया से प्रश्न किया – “मेरे स्वामी को तप करते हुये दस हजार वर्ष व्यतीत हो गये, किन्तु अभी तक प्रभु प्रसन्न नहीं हुये हैं , जिससे मुझे पुत्र प्राप्त हो। इसका क्या कारण है?”

प्रमदा का प्रश्न सुनकर देवी अनसूया ने कहा – “अधिक (लौंद) मास जो कि छत्तीस माह के उपरान्त आता है, उसमें दो एकादशी होती हैं। इसमें शुक्ल पक्ष की एकादशी का नाम पद्मिनी तथा कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम परम है। इनके जागरण एवं व्रत करने से ईश्वर तुम्हें अवश्य ही पुत्र प्रदान करेंगे।”

तत्पश्चात् देवी अनसूया ने व्रत का विधान बताया। रानी प्रमदा ने देवी अनसूया द्वारा वर्णित विधि के अनुसार एकादशी का व्रत एवं रात्रि में जागरण किया। इससे भगवान विष्णु उस पर बहुत प्रसन्न हुये तथा वरदान माँगने को कहा। रानी प्रमदा ने कहा – “प्रभु आप यह वरदान मेरे पति को दीजिये।”

रानी प्रमदा का वचन सुन भगवान विष्णु ने कहा – “हे रानी प्रमदा! मल मास (लौंद) मुझे अत्यन्त प्रिय है। उसमें भी एकादशी तिथि मुझे सर्वाधिक प्रिय है। इस एकादशी का व्रत तथा रात्रि जागरण तुमने विधानपूर्वक किया, इसीलिये मैं तुम पर अति प्रसन्न हूँ।” इतना कहकर भगवान विष्णु ने राजा से कहा – “हे राजन! तुम अपना इच्छित वर माँगो, क्योंकि तुम्हारी स्त्री ने मुझे प्रसन्न किया है।”

भगवान की अमृत वाणी सुन राजा ने कहा – “हे प्रभो! आप मुझे सर्वोत्तम, सभी के द्वारा पूजित तथा आपके अतिरिक्त देव, असुर, मनुष्य आदि से अजेय पुत्र प्रदान करें।”

राजा को इच्छित वर देकर प्रभु अन्तर्धान हो गये। तदुपरान्त दोनों अपने राज्य को वापस आ गये। समय आने पर इन्हीं के पुत्र के रूप में कार्तवीर्य उत्पन्न हुये थे। यह भगवान श्रीहरि के अतिरिक्त सभी से अजेय थे। कार्तवीर्य ने रावण पर विजय प्राप्त कर ली थी। यह सब पद्मिनी एकादशी के व्रत का प्रभाव था। इतना वृत्तान्त सुनाने के उपरान्त महर्षि पुलस्त्य वहाँ से प्रस्थान कर गये।

श्रीकृष्ण ने कहा – “हे कुन्ती पुत्र अर्जुन! यह मैंने अधिक (लौंद) मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत वर्णित किया है। जो मनुष्य इस व्रत को करता है, वह विष्णुलोक को जाता है।”

सूतजी ने कहा – “हे ऋषिश्रेष्ठों! जो आपने जानना चाहा था, सो मैंने कह दिया। अब आप क्या जानना चाहते हैं? जो मनुष्य इस व्रत कथा को सुनेंगे वे स्वर्गलोक के अधिकारी हो जायेंगे।”

कथा-सार

ईश्वर सर्वतः हैं। वे दुष्प्राप्य वस्तुओं को भी देने में समर्थ हैं, परन्तु प्रभु को प्रसन्न करके अपनी इच्छित वस्तु प्राप्त करने का मार्ग मनुष्य को ज्ञात करना चाहिये। पद्मिनी एकादशी प्रभु की प्रिय तिथि है, जप-तप से भी अधिक प्रभावशाली इस व्रत के द्वारा मनुष्य दुष्प्राप्य वस्तुओं को भी प्राप्त कर लेता है।

अर्जुन ने कहा – “हे कमलनयन! अब आप अधिक (लौंद) मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम तथा उसके व्रत का विधान बताने की कृपा करें। इसमें किस देवता का पूजन किया जाता है तथा इसके व्रत से किस फल की प्राप्ति होती है?”

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा – “हे अर्जुन! इस एकादशी का नाम परम है। इसके व्रत से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं तथा मनुष्य को इहलोक में सुख तथा परलोक में सद्गति प्राप्त होती है। इसका व्रत पूर्व में कहे विधानानुसार करना चाहिये तथा भगवान विष्णु का धूप, दीप, नैवेद्य, पुष्प आदि से पूजन करना चाहिये।

इस एकादशी की पावन कथा जो कि महर्षियों के साथ काम्पिल्य नगरी में हुयी थी, वह मैं तुमसे कहता हूँ। ध्यानपूर्वक श्रवण करो – काम्पिल्य नगरी में सुमेधा नाम का एक अत्यन्त धर्मात्मा ब्राह्मण रहता था। उसकी स्त्री अत्यन्त पवित्र तथा पतिव्रता थी। किसी पूर्व पाप के कारण वह दम्पती अत्यन्त दरिद्रता का जीवन व्यतीत कर रहे थे।

ब्राह्मण को भिक्षा माँगने पर भी भिक्षा नहीं मिलती थी। उस ब्राह्मण की पत्नी वस्त्रों से रहित होते हुये भी अपने पति की सेवा करती थी तथा अतिथि को अन्न देकर स्वयं भूखी रह जाती थी। पति से कभी किसी वस्तु की माँग नहीं करती थी। दोनों पति-पत्नी घोर निर्धनता का जीवन व्यतीत कर रहे थे।

एक दिन ब्राह्मण अपनी स्त्री से बोला – “हे प्रिय! जब मैं धनवानों से धन की याचना करता हूँ तो वह मुझे मना कर देते हैं। गृहस्थी धन के बिना नहीं चलती, इसीलिये यदि तुम्हारी सहमति हो तो मैं परदेस जाकर कुछ कार्य करूँ, क्योंकि विद्वानों ने कर्म की प्रशंसा की है।”

ब्राह्मण की पत्नी ने विनीत भाव से कहा – “हे स्वामी! मैं आपकी दासी हूँ। पति भला व बुरा जो कुछ भी कहे, पत्नी को वही करना चाहिये। मनुष्य को पूर्व जन्म में किये कर्मों का फल मिलता है। सुमेरु पर्वत पर रहते हुये भी मनुष्य को बिना भाग्य के स्वर्ण नहीं मिलता। पूर्व जन्म में जो मनुष्य विद्या एवं भूमि दान करते हैं, उन्हें अगले जन्म में विद्या एवं भूमि की प्राप्ति होती है। ईश्वर ने भाग्य में जो कुछ लिखा है, उसे टाला नहीं जा सकता।

यहां तक कि जो क्षत्रिय युद्ध से भाग जाते हैं और नरकगामी हो जाते हैं, वे भी इस व्रत के प्रभाव से स्वर्गलोक को प्राप्त कर लेते हैं।
जो शिष्य गुरु से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उनकी निंदा करते हैं, वे भी इस पाप से मुक्त होकर सद्गति पाते हैं।

इस व्रत का पुण्यफल

भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा –
“राजन्! जो फल कार्तिक पूर्णिमा को तीनों पुष्करों में स्नान करने से मिलता है,
या जो फल गंगाजी के तट पर पितरों को पिंडदान करने से प्राप्त होता है,
वही फल अपरा एकादशी का व्रत करने से मिलता है।

इसके अतिरिक्त –

  • मकर संक्रांति पर प्रयागराज में स्नान,
  • शिवरात्रि का व्रत,
  • जब बृहस्पति सिंह राशि में हों तब गोमती नदी में स्नान,
  • केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन,
  • सूर्यग्रहण में कुरुक्षेत्र में स्नान व दान,
  • स्वर्णदान,
  • या गौदान करने से जो पुण्य प्राप्त होता है—

उसी के बराबर फल केवल अपरा एकादशी का व्रत करने से मिलता है।”

अपरा एकादशी व्रत कथा

प्राचीन काल में महीध्वज नामक एक राजा था। वह अत्यंत धर्मात्मा, दयालु और प्रजा का हितैषी शासक था। उसकी प्रजा उसे बहुत मानती थी। परंतु उसका छोटा भाई वज्रध्वज स्वभाव से क्रूर, अधर्मी और ईर्ष्यालु था। वह अपने बड़े भाई की लोकप्रियता और धर्मप्रियता से हमेशा जलता रहता था।

ईर्ष्या के वशीभूत होकर वज्रध्वज ने एक दिन रात के समय कपट से अपने ही बड़े भाई महीध्वज की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने राजा के शरीर को जंगल में जाकर एक पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दिया।

इस अकाल मृत्यु के कारण राजा महीध्वज की आत्मा प्रेत योनि में भटकने लगी। वह उसी पीपल के पेड़ पर वास करने लगा और दुःख तथा क्रोध के कारण वहां से निकलने वाले लोगों को डराने-धमकाने और उत्पात मचाने लगा।

कुछ समय बाद संयोगवश महान तपस्वी और विद्वान ऋषि धौम्य वहां से गुजरे। उन्होंने अपने दिव्य ज्ञान और तपोबल से समझ लिया कि यह प्रेत वास्तव में धर्मात्मा राजा महीध्वज की आत्मा है, जिसकी हत्या उसके छोटे भाई ने की है।

ऋषि धौम्य को उस आत्मा पर दया आ गई। उन्होंने मंत्र शक्ति से प्रेत को पीपल के वृक्ष से नीचे उतारा और उसे धर्म और परलोक विद्या का उपदेश दिया।

इसके बाद ऋषि धौम्य ने स्वयं अपरा एकादशी का व्रत किया और उस व्रत से प्राप्त पुण्य को राजा महीध्वज की आत्मा को समर्पित कर दिया। ऋषि की करुणा और एकादशी व्रत के प्रभाव से राजा की प्रेत योनि समाप्त हो गई। वह अपने पापों से मुक्त होकर दिव्य स्वरूप को प्राप्त कर स्वर्ग जाने के योग्य बन गया।

राजा महीध्वज ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ऋषि धौम्य को प्रणाम किया और दिव्य पुष्पक विमान में बैठकर स्वर्ग लोक की ओर प्रस्थान कर गया।

जो कोई इस व्रत को श्रद्धा और नियमपूर्वक करता है या श्रद्धा से इसकी कथा को सुनता-पढ़ता है, वह सभी पापों से मुक्त हो जाता है और उत्तम लोक को प्राप्त करता है।

इस लेख में
    Add a header to begin generating the table of contents
    इन दिस आर्ट
      Add a header to begin generating the table of contents

      लेटेस्ट पोस्ट

      लेटेस्ट न्यूज़

      वेब स्टोरीज

      himachal richest temple himachal pradesh
      हिमाचल के वो मंदिर जहाँ राक्षसों का हुआ था वध #AncientIndia

      वेब स्टोरीज

      himachal richest temple himachal pradesh
      हिमाचल के वो मंदिर जहाँ राक्षसों का हुआ था वध #AncientIndia

      वेब स्टोरीज